गोरा हत्याकांड में शादाब खान और शुभम ने थाने में किया सरेंडर, आयान पहले ही भेजा जा चुका है जेल
News Lahar Reporter
Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में तौकीर उर्फ गोरा की हत्या मामले में पुलिस को अहम सफलता मिली है। इस मामले में नामजद आरोपी शादाब खान और शुभम रविवार को स्वयं थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिए। पुलिस ने दोनों के पास से एक पिस्टल भी बरामद की है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है ताकि घटना के पूरे क्रम और अन्य संभावित आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शादाब खान ने पूछताछ में बताया कि गोरा उसे लंबे समय से धमका रहा था। आरोप है कि गोरा कई बार पिस्तौल दिखाकर हवाई फायरिंग करता था और शादाब को डराने की कोशिश करता था। शादाब ने यह भी दावा किया कि उसने इस धमकी की शिकायत पहले भी पुलिस से की थी। पुरानी रंजिश और लगातार मिल रही धमकियों को ही इस घटना की बड़ी वजह माना जा रहा है।
झारखंड पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की तैयारी में है।















