Crime

हजारीबाग के वन भूमि घोटाले में भी आया IAS विनय चौबे का नाम, रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही एसीबी

News Lahar Reporter

Ranchi : झारखंड में निलंबित आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे की कानूनी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद अब वह जमीन और वन भूमि घोटाले की जांच में भी बुरी तरह घिर चुके हैं। सोमवार को एसीबी हजारीबाग की टीम उन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर रिम्स अस्पताल से सीधे हजारीबाग ले गई, जहां उनसे वन भूमि घोटाला मामले में पूछताछ की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई एसीबी हजारीबाग थाना कांड संख्या 11/25 के तहत दर्ज एफआईआर पर आधारित है। यह मामला 25 सितंबर को दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में तत्कालीन डीसी विनय कुमार चौबे के अलावा उनके करीबी माने जाने वाले नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के संचालक विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह को भी नामजद किया गया है।

चौबे पहले ही शराब घोटाले में जेल जा चुके हैं। अब उन पर खासमहाल जमीन घोटाला, वन भूमि घोटाला, और आय से अधिक संपत्ति के मामलों में भी जांच की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में एसीबी ने 24 नवंबर को उनके खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की है। इस नई एफआईआर में उनके रिश्तेदारों व करीबी दोस्त विनय सिंह समेत सात लोगों को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि विनय चौबे ने अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर भारी मात्रा में अकूत संपत्ति अर्जित की है।

 

Related Posts