Regional

मानगो फ्लाईओवर निर्माण रुका, सरयू राय समर्थकों ने काम करवाया बंद, झामुमो ने की कार्रवाई की मांग

NEWS LAHAR REPORTER

जमशेदपुर : मानगो पारडीह रोड पर प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण मंगलवार को उस समय ठप पड़ गया जब विधायक सरयू राय के समर्थक पप्पू सिंह सैकड़ों लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और काम रुकवा दिया। सुबह करीब 10 बजे बड़ा हनुमान मंदिर के पास जेसीबी से खुदाई का काम शुरू हुआ ही था कि समर्थकों ने विरोध जताते हुए निर्माण बंद करा दिया।

पप्पू सिंह का कहना है कि पहले डिमना–स्वर्णरेखा नदी के ऊपर से साकची तक बनने वाले फ्लाईओवर को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उनके अनुसार, उस रूट का काम पूरा होने के बाद ही मानगो चौक–पारडीह रोड वाले फ्लाईओवर का निर्माण होना चाहिए।

झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, कार्रवाई की मांग

निर्माण बाधित होने की जानकारी मिलते ही झामुमो समर्थक भी मौके पर जुट गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी कार्य में अवैध हस्तक्षेप किया गया है। झामुमो नेताओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि काम रुकवाने वालों पर तत्काल केस दर्ज हो।

जिला प्रशासन पहले ही घोषणा कर चुका था कि 25 नवंबर से मानगो फ्लाईओवर का काम शुरू होगा। सोमवार देर रात से ही सड़क पर मापी की प्रक्रिया जारी थी।

फ्लाईओवर योजना बना गुप्ता की ड्रीम प्रोजेक्ट

मानगो फ्लाईओवर की योजना पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने तैयार की थी। स्थानीय लोगों का मानना है कि फ्लाईओवर बनने के बाद मानगो–साकची रूट पर जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
हालांकि विधायक सरयू राय शुरू से ही इस प्रोजेक्ट पर सवाल उठाते रहे हैं। पहले उन्होंने फ्लाईओवर को लेकर तकनीकी आपत्तियां जताईं, बाद में डिजाइन बदलने की मांग करते हुए विरोध भी किया। अब काम शुरू होते ही उनके समर्थकों द्वारा बाधा डालने से फिर विवाद खड़ा हो गया है।

जनता में नाराजगी

फ्लाईओवर निर्माण रुकने से स्थानीय लोग नाराज हैं। मानगो निवासी रमेश कुमार शर्मा का कहना है कि यह परियोजना जनता के हित से जुड़ी है और इसे बिना देरी के पूरा होना चाहिए।
लोगों का कहना है कि कुछ व्यक्तियों के विरोध से पूरे क्षेत्र की सुविधा प्रभावित होना उचित नहीं है।

 

 

Related Posts