Crime

लिपुंगा गांव में दंपति की निर्मम हत्या, डायन-बिसाही विवाद की आशंका से गांव में दहशत

NEWS LAHAR REPORTER

गुवा

नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा थाना क्षेत्र के दिरीबुरु पंचायत के लिपुंगा गांव में सोमवार देर रात एक वृद्ध दंपति की टांगी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान 72 वर्षीय सर्गिया बालमुचू और उसकी 65 वर्षीय पत्नी मुक्ता बालमुचू के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। मंगलवार सुबह जब एक ग्रामीण खेत की ओर जा रहा था, तभी उसने दंपति को घर के आंगन में खटिया पर लेटा देखा। दो घंटे बाद लौटने पर जब दंपति को आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो उसने चादर हटाई, जहां दोनों खून से लथपथ मृत पाए गए। इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए।

ग्रामीणों का कहना है कि हत्या डायन-बिसाही के शक को लेकर की गई हो सकती है। वहीं, गुवा थाना प्रभारी नीतिश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी के अनुसार मृतक सर्गिया बालमुचू का गांव के ही कुछ लोगों के साथ पिछले दिनों विवाद चल रहा था। रविवार को इसी विवाद को लेकर गांव में बैठक हुई थी, जिसमें दंपति पर पेनल्टी लगाई गई थी। संदेह है कि पेनल्टी नहीं देने के विवाद में ही दोनों की हत्या की गई है। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने पर वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। प्रारंभिक जानकारी में यह भी सामने आया है कि दंपति की हत्या टांगी से गला काटकर की गई है। घटना ने पूरे गांव को सन्न कर दिया है और लोग भयभीत हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Related Posts