Regional

जमशेदपुर को मिली नई सौगात: भुइयांडीह–भिलाईपहाड़ी फोरलेन ब्रिज निर्माण दस दिन में होगा शुरू, पूर्वी विधानसभा में विकास को मिलेगी रफ्तार

 

News Lahar Reporter

जमशेदपुर : पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय से प्रतीक्षित भुइयांडीह लिट्टी चौक से भिलाईपहाड़ी (NH-33) तक फोरलेन सड़क और स्वर्णरेखा नदी पर फोरलेन ब्रिज निर्माण योजना को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। लगभग 39.92 करोड़ रुपये की लागत वाली यह महत्वाकांक्षी परियोजना 2024-25 के 11 SBD के अंतर्गत स्वीकृत है।

योजना के अनुसार 242 मीटर लंबे फोरलेन पुल का निर्माण किया जाएगा, जबकि 3.453 किलोमीटर लंबा एप्रोच रोड बनाया जाएगा। पूरी परियोजना की कुल लंबाई 3.695 किलोमीटर होगी। इसके तैयार होने पर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था मजबूत होगी और शहर में भारी वाहनों के दबाव में भी कमी आएगी।

विधायक पूर्णिमा साहू ने जताई नाराजगी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

मंगलवार को एग्रिको स्थित अपने आवासीय कार्यालय में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने जमशेदपुर पथ प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता सह कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय से विस्तृत समीक्षा बैठक की।
उन्होंने योजना में हो रही देरी पर आपत्ति जताई और अधिकारियों को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का स्पष्ट निर्देश दिया।

इस दौरान विधायक ने पथ निर्माण विभाग के सचिव से भी फोन पर वार्ता कर परियोजना की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में अधीक्षण अभियंता दीपक सहाय ने आश्वासन दिया कि अगले दस दिनों के भीतर उनकी मौजूदगी में इस परियोजना का विधिवत उद्घाटन कर दिया जाएगा।

सड़क–पुल बनने से बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था

विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि परियोजना के पूरा होने पर क्षेत्रवासियों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी।
भारी वाहनों का प्रवेश और निकास शहर के बाहर से हो सकेगा, जिससे जमशेदपुर शहर के ट्रैफिक दबाव में कमी आएगी।
उन्होंने यह भी साफ किया कि पूर्वी विधानसभा के समग्र विकास के लिए वे निरंतर निगरानी कर रही हैं और हर स्वीकृत योजना को धरातल पर उतारना उनकी प्राथमिकता है।

 

विधानसभा में भी उठाया था मुद्दा

ज्ञात हो कि विधायक ने इस योजना को पिछली विधानसभा सत्र में जोरदार तरीके से उठाया था।
इसके बाद से वे परियोजना की प्रगति पर लगातार नजर बनाए हुए थीं और विभागीय सचिव के साथ नियमित संवाद कर रही थीं।

Related Posts