astrology

वास्तु मे पूर्व दिशा की सम्पूर्ण जानकारी:ज्योतिष

 

आनंद शर्मा

ज्योतिष, वास्तु, अंक शास्त्र, तंत्र विशेषज्ञ

9835702489

ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ श्री आनंद शर्मा जी के अनुसार आधुनिक समय मे दिशा को 16 भाग मे बांटा गया हैँ

इसी सीरीज़ मे सबसे पहले पूर्व दिशा के बारे मे सम्पूर्ण जानकरी दिया जा रहा हैँ

वास्तु अनुसार पूर्व दिशा या ईस्ट जोन निम्नलिखित कार्यों के लिए उपयुक्त होता हैँ –

पूर्व दिशा से सूर्य की रौशनी सबसे अच्छी आती है तो ये दिशा सकारात्मकता, स्वस्थ, ऊर्जा, अवसर प्राप्ति की दिशा हैँ, इसीलिए आम तौर पर पूरब मुखी घर को सबसे ज्यादा शुभ माना जाता हैँ

क्या क्या बना सकते हैँ

मुख्य द्वार
खिड़की
जन संपर्क स्थल
वारामदा
घर का ढलान पश्चिम से पूर्व की ओर
पढ़ाई लिखाई सम्बंधित कार्य का कमरा
बच्चे का कमरा
दीवारों का रंग हल्का रखे जैसे सफ़ेद, क्रीम
हमेशा साफ सुथरा रखे

क्या क्या नहीं बनाये

सीढ़ी
टॉयलेट, भले ही स्नान घर बना सकते हैँ
पोल, पिलर, पेड़, कचरा आदि यहाँ नहीं होना ठीक रहता हैँ
भारी सामान ना रखे

ये सभी कॉमन जानकारी दी गयी हैँ असली सुधार किसी अच्छे वास्तु के जानकर से दिखाकर ही करें

 

Related Posts