चांडिल में सफाई व्यवस्था चरमराई: मुख्य सड़क किनारे नालियां जाम, गंदा पानी सड़क पर बहा – लोगों का जीवन प्रभावित
NEWS LAHAR REPORTER
चांडिल : एक ओर जहां देश भर में स्वच्छता अभियान को लेकर ज़ोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर चांडिल शहर की स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत नज़र आती है। कभी अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, डैम और पिकनिक स्पॉट के कारण चर्चित चांडिल आज गंभीर सफाई संकट से गुजर रहा है।
मुख्य बाजार इलाके से गुजरने वाली सड़क के दोनों किनारों पर नालियां महीनों से जाम पड़ी हैं। नतीजा यह है कि घरों और दुकानों का गंदा पानी नालियों के बजाय सीधे सड़क पर फैल रहा है। इससे हर दिन पैदल यात्रियों, स्कूली बच्चों, दुकानदारों और दोपहिया चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय फल व्यवसायी एमडी आलम ने बताया कि सड़क पर फैल रहा दूषित पानी और फिसलन दुर्घटना को न्योता दे रही है। अब तक कई लोग चोट का शिकार हो चुके हैं। साथ ही, बदबू, मच्छरों की समस्या और गंदगी के कारण बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है, जिससे बाज़ार की रौनक भी कम होने लगी है।
स्थानीय मुखिया मनोहर सिंह सरदार ने कहा कि पिछले दो वर्षों से फंड की कमी के कारण नालियों की सफाई का काम ठप पड़ा हुआ था। हालांकि अब प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जैसे ही फंड जारी होगा, सफाई अभियान शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द स्थिति में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे, नालियों की सफाई कराए और चांडिल की पहचान, सुंदरता और सुविधा फिर से बहाल की जाए।
—














