मानगो फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस नेता शाकिर खान का प्रदर्शन
NEWS LAHAR REPORTER
जमशेदपुर :
मानगो फ्लाईओवर निर्माण कार्य को जल्द शुरू कराने की मांग को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेता शाकिर खान ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मानगो क्षेत्र लगातार जाम की समस्या से जूझ रहा है, ऐसे में फ्लाईओवर का निर्माण लोगों के लिए राहत का बड़ा माध्यम साबित होगा।
शाकिर खान ने दोपहर 3 बजे मीडिया से बातचीत में कहा कि मानगो चौक–पारडीह रोड पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य बिना देरी के शुरू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि डिमना रोड की ओर फ्लाईओवर निर्माण कार्य शुरू होना सकारात्मक कदम है, लेकिन इसके साथ ही मानगो चौक से पारडीह चौक के बीच भी निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाना चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग फ्लाईओवर निर्माण में बाधा डाल रहे हैं, वे जनहित विरोधी कार्य कर रहे हैं। यह परियोजना जनता की सुविधा और क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी है।
कांग्रेस नेता ने जमशेदपुर के उपायुक्त (DC) से निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने की अपील की और कहा कि मानगो के लाखों लोगों की सुविधा के लिए यह कदम अत्यंत आवश्यक है।
mango-flyover-nirmaan-ki-maang-shakir-khan-protest-jharkhand














