भुइयांडीह बर्निंग घाट के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान, 40 से अधिक दुकान–मकान ढहे; बिना नोटिस कार्रवाई पर भड़का आक्रोश
NEWS LAHAR REPORTER
जमशेदपुर : सीताराम डेरा थाना क्षेत्र स्थित भुइयांडीह बर्निंग घाट के पास बुधवार को सड़क चौड़ीकरण को लेकर टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर लगभग 2 बजे शुरू हुए इस अभियान में अब तक 40 से अधिक दुकान और मकान को जमींदोज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सड़क की ओर आगे बढ़े हुए हिस्सों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया, जबकि कई मकानों और दुकानों का छज्जा तथा फ्रंट हिस्सा तोड़ दिया गया।
अचानक चलाए गए इस अभियान से लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि टाटा स्टील यूआईएसएल ने बगैर किसी पूर्व सूचना या नोटिस के जेसीबी मशीनों के साथ अभियान शुरू कर दिया, जिसके कारण कई लोग अपने सामान भी नहीं निकाल पाए और उनका सामान मलबे में दब गया। कार्रवाई के दौरान तीन जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया, जिससे इलाके में अफरा–तफरी का माहौल बन गया।

पूर्व राजस्व मंत्री दुलाल भुइयां भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया। उन्होंने कहा कि लोग सड़क चौड़ीकरण का विरोध नहीं कर रहे, लेकिन टाटा स्टील यूआईएसएल को पहले नोटिस जारी करना चाहिए था। अचानक कार्रवाई से लोग परेशान हुए और नुकसान झेलना पड़ा।
मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित रहे और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। स्थानीय लोग अब उचित मुआवजा और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।
jamshedpur-bhuinyandih-encroachment-drive-demolition-40-houses-shops-jharkhand














