मानगो फ्लाईओवर को लेकर शिलापट पर शुरू हुई सियासी जंग, कांग्रेस बोली—सरयू राय के नाम की लड़ाई में अटका काम
NEWS LAHAR REPORTER
मानगो फ्लाईओवर को लेकर अब राजनीति अपने चरम पर है। कांग्रेस ने बुधवार को 5 बजे आरोप लगाया है कि पूरा विवाद दरअसल शिलापट में नाम लिखवाने की लड़ाई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगर जिला प्रशासन यह आश्वासन दे दे कि मानगो फ्लाईओवर के उद्घाटन शिलापट में विधायक सरयू राय का नाम शामिल होगा, तो कार्य में हो रहा विरोध तुरंत बंद हो जाएगा।
कांग्रेस का आरोप है कि विधायक सरयू राय यह बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं कि फ्लाईओवर के शिलापट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम प्रमुखता से लिखा जाए, इसी वजह से वे अलग-अलग तरीके से परियोजना का विरोध कर रहे हैं।
सरयू राय मानगो फ्लाईओवर विरोधी : कांग्रेस
बुधवार को मानगो में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता ओमप्रकाश सिंह ने विधायक सरयू राय पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरयू राय पहले एनजीटी और अन्य संस्थाओं के माध्यम से परियोजना रुकवाने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन असफल होने के बाद अब उनके समर्थक सड़क पर उतरकर अवरोध पैदा कर रहे हैं।

ओमप्रकाश सिंह का आरोप है कि सरयू राय का उठना-बैठना अब कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ है, जिसकी वजह से मानगो इलाके में अपराध भी बढ़ रहा है।
25 नवंबर से शुरू होना था काम, जदयू नेताओं ने रुकवाया
मानगो चौक—पारडीह रोड पर फ्लाईओवर निर्माण का कार्य 25 नवंबर से शुरू होना था। इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव करते हुए बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक और कुछ समय के लिए वन-वे सिस्टम लागू किया गया था।
मंगलवार को जैसे ही इंजीनियरिंग टीम ने हनुमान मंदिर की ओर कार्य शुरू कराया, जदयू नेता पप्पू सिंह समर्थकों के साथ पहुंचे और काम रुकवा दिया। इसके बाद कांग्रेस और जेएमएम नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए निर्माण बाधित करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।
निर्माण कार्य 70% पूरा, अब आखिरी चरण बाकी
स्वर्णरेखा नदी के ऊपर से गुजरने वाले इस फ्लाईओवर का डिमना रोड से मानगो चौक तक लगभग 70% कार्य पूरा हो चुका है। अब मानगो चौक से पारडीह रोड और साकची लिंक रोड की दिशा में तेजी से निर्माण होना है।
फिलहाल राजनीतिक रार के बीच मानगो फ्लाईओवर का भविष्य अधर में लटका नजर आ रहा है और शहर के लोगों को सड़क जाम और परेशानी का सामना जारी है।














