पश्चिम दिशा का वास्तु कैसा हो? जाने ज्योतिष से
आनंद शर्मा
MA in Jyotish from Ranchi university
Shastri from BHU, Varanasi
ज्योतिष, वास्तु, अंक शास्त्र, तंत्र विशेषज्ञ
9835702489
ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ श्री आनंद शर्मा जी के अनुसार आधुनिक समय मे दिशा को 16 भाग मे बांटा गया हैँ
इसी सीरीज़ मे आज पश्चिम दिशा के बारे मे सम्पूर्ण जानकरी दिया जा रहा हैँ
वास्तु अनुसार पश्चिम दिशा या वेस्ट जोन निम्नलिखित कार्यों के लिए उपयुक्त होता हैँ –
पश्चिम दिशा या वेस्ट जोन भी शुभ होता हैँ ये दिशा स्थायित्व, मान सम्मान, ठहराव की दिशा हैँ
तुला, मिथुन, मकर, कुम्भ राशि वाले के लिए ये दिशा अति शुभ होती हैँ

क्या क्या बना सकते हैँ
मुख्य द्वार पश्चिम मुखी घर का मध्य से
खिड़की
बच्चों का कमरा
बैठक का कमरा
स्टडी रूम
Dinning रूम
भारी सामान, फर्नीचर
घर का ढलान पश्चिम से पूर्व
दीवारों का रंग गहरा
सेप्टिक टैंक
टॉयलेट
ओवरहेड water टैंक
योगा, excercise, massage room
सीढ़ी

क्या क्या नहीं बनाये
बोरिंग
अंडर ग्राउंड water
पूजन रूम /प्रार्थना रूम हो सकता हैँ
बालकनी
सिरहाना (पश्चिम दिशा मे सर रख कर ना सोये )
ये सभी कॉमन जानकारी डी गयी हैँ असली सुधार किसी अच्छे वास्तु के जानकर से दिखाकर ही करें
व्यक्तिगत कुंडली विश्लेषण या वास्तु की जाँच करवाना हों तो संपर्क कर सकते हैँ














