Uncategorized

पीएन मॉल में हिमालय ऑप्टिकल का नया स्टोर शुरू, जमशेदपुर में तीसरा आउटलेट

NEWS LAHAR REPORTER

जमशेदपुर : प्रीमियम आईवियर और नेत्र-देखभाल सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी ब्रांड हिमालय ऑप्टिकल ने शनिवार को पीएन मॉल में अपने नए स्टोर का उद्घाटन किया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रमुख रविशेख कुमार और मार्केटिंग हेड जोया डे उपस्थित रहीं।

कंपनी ने बताया कि नए स्टोर के साथ हिमालय ऑप्टिकल की झारखंड में उपस्थिति और मजबूत हुई है। जमशेदपुर में यह ब्रांड का तीसरा और राज्य में नौवां स्टोर है।

पीएन मॉल को शहर के सबसे सक्रिय व प्रीमियम रिटेल हब के तौर पर जाना जाता है, जहां बड़े पैमाने पर फुटफॉल और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय ब्रांड मौजूद हैं। इसी कारण इसे नए स्टोर के लिए आदर्श स्थान माना गया है।

लग्ज़री इंटरियर और विश्वस्तरीय ब्रांड एक साथ
नए स्टोर को आधुनिक और शानदार इंटीरियर के साथ तैयार किया गया है, जिसमें ग्राहकों के लिए विशाल लेआउट और प्रीमियम उत्पाद प्रदर्शन की सुविधा है। यहाँ रे-बैन, ओकले, वोग, प्राडा, बर्बरी, मोंटब्लांक, एम्पोरियो अर्मानी, टोमी हिलफिगर, फ़िला, पुलिस और माइकेल कोर्स समेत कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के चश्मों का विस्तृत संग्रह उपलब्ध है। सभी ब्रांडेड सनग्लासेस पर 6 महीने की वारंटी दी जा रही है।

स्टोर में अत्याधुनिक Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस भी लाए गए हैं, जो ओपन-इयर ऑडियो, कॉलिंग, रीयल-टाइम कंटेंट शेयरिंग और प्रीमियम डिजाइन जैसे फीचर्स के साथ पहनने योग्य तकनीक का नया अनुभव प्रदान करते हैं।

लॉन्च के अवसर पर
मार्केटिंग हेड जोया डे ने कहा, “हमें पीएन मॉल में नया स्टोर शुरू करते हुए अत्यंत खुशी है। हमारा लक्ष्य जमशेदपुर के लोगों को लक्ज़री आईवियर और उन्नत नेत्र-देखभाल तकनीक एक ही जगह उपलब्ध कराना है। नवाचार आधारित उत्पादों और विशेषज्ञ ऑप्टोमेट्रिस्ट के साथ हम ग्राहकों को विश्वस्तरीय अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

ग्राहकों के लिए आमंत्रण
हिमालय ऑप्टिकल ने शहरवासियों को नए स्टोर में आकर नवीनतम कलेक्शन देखने और बेहतर सेवाओं का लाभ उठाने का आमंत्रण दिया है।

कंपनी का परिचय
1935 में स्थापित हिमालय ऑप्टिकल आज देश के सबसे भरोसेमंद आईवियर ब्रांडों में से एक है। पूरे भारत में इसके 150 से अधिक प्रीमियम स्टोर संचालित हैं, जो तकनीक, फैशन और नेत्र-स्वास्थ्य विशेषज्ञता के साथ उच्चस्तरीय ऑप्टिकल समाधान उपलब्ध कराते हैं।

Related Posts