चाईबासा में सड़क दुर्घटना का कहर जारी—तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होने से एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
News Lahar Reporter
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला चाईबासा के चकधरपुर प्रखंड अंतर्गत इटीहासा गांव के पास का है, जहां तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सुखलाल हांसदा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि फूलचंद वोयपाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों युवक खुंटपानी के जुनाबेड़ा गांव की ओर जा रहे थे, इसी दौरान इटीहासा के पास बाइक फिसलकर गिर गई। गंभीर रूप से घायल फूलचंद को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सुरक्षा उपायों की अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।














