Crime

जमशेदपुर: देसी पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

NEWS LAHAR REPORTER

 

जमशेदपुर : शहर की बिस्टुपुर पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली, जब साउथ पार्क इलाके से एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सिटी एसपी कुमार शिवाशिश ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हथियार लेकर इलाके में संदिग्ध रूप से घूम रहा है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गठित की गई और छापेमारी के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को मौके से दबोच लिया गया।

गिरफ्तार युवक की पहचान आदित्य झा उर्फ सन्नी के रूप में हुई है, जो बागबेड़ा थाना क्षेत्र का निवासी है। उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ पूर्व में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा वह किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Posts