गुवा पश्चिमी पंचायत भवन में आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सम्पन्न
NEWS LAHAR REPORTER
गुवा
गुवा पश्चिमी पंचायत भवन में आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पू रजक एवं अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
उनके साथ पंचायत प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के कर्मी भी उपस्थित थे। शिविर में सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से कई विभागों के स्टॉल लगाए गए। इनमें भू-राजस्व विभाग, जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र,

जन्म–मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड, पेंशन विभाग (विधवा एवं वृद्धा पेंशन), सामुदायिक सुरक्षा, श्रम नियोजन एवं कौशल प्रशिक्षण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रज्ञा केंद्र, मैया सम्मान योजना, पशुपालन विभाग, प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड, विद्युत विभाग एवं आईडीसी विभाग शामिल थे। इन स्टॉलों पर ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर आवश्यक फॉर्म भरे और योजनाओं का लाभ उठाया।

कार्यक्रम के दौरान मैया सम्मान योजना के स्टॉल पर सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली, जहां महिलाओं ने उत्साहपूर्वक आवेदन जमा किए। कार्यक्रम के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पू रजक और अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए सेवाओं की उपलब्धता का जायजा लिया। अधिकारियों ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य लोगों को राहत देना और योजनाओं की जानकारी सीधे गांव में प्रदान करना है।

कार्यक्रम के अंत में फूलो-झानो योजना के तहत चार महिलाओं को 80 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। इनमें गुवा पश्चिमी पंचायत से आशा गोडसोरा, वैजयंती बिरुवा, तथा पूर्वी पंचायत से रजनी कंडयीबुरु और सुशीला बिरुवा शामिल थीं। मौके पर पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, चांदमनी लागुरी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण मौजूद रहे।














