मेघाहातुबुरू के छात्र-छात्राओं एवं प्रशिक्षणार्थियों के बीच खेल समाग्री वितरण
NEWS LAHAR REPORTER
गुवा
मेघाहातुबुरु महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती स्टेला सेल्बम ,सुनीता थापा ,रंजना मेडम, मृत्युंजय कुमार सहायक महाप्रबंधक (सी एस आर), बीर सिंह मुण्डा (अध्यक्ष हॉकी पश्चिमी सिंहभूम),जगदीप महाराणा कोच सरगिया अंगरिया, के द्वारा सेल डे बौडिंग सेन्टर मेघाहातुबुरू के छात्र-छात्राओं एवं प्रशिक्षणार्थियों के बीच खेल समाग्री वितरण किया गया ।सेल मेघाहातुबुरू खदान मुख्य महाप्रबंधक श्री आर पी सेल्बम का सराहनीय पहल की सराहना की गई ।

मौके पर मेघाहातुबुरु महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती स्टेला सेल्बम ने कहा कि हाँकी खिलाड़ियों की सराहना करने के कई पहलू हो सकते हैं, जो उनकी कड़ी मेहनत, कौशल और मैदान पर प्रदर्शन को दर्शाते हैं ।अध्यक्ष हॉकी पश्चिमी सिंहभूम बीर सिंह मुण्डा ने कहा हॉकी खिलाड़ियों की प्रशंसा करने के लिए उनके प्रदर्शन की सराहना कर सकते हैं ।टीम भावना को प्रोत्साहित कर सकते हैं और व्यक्तिगत प्रयासों को पहचान सकते हैं।














