सारंडा में तैनात सीआरपीएफ जवान की अचानक कई उल्टियां होने से मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
NEWS LAHAR REPORTER
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र स्थित सारंडा जंगल में तैनात सीआरपीएफ 134 बटालियन के जवान भुलन राम की रविवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ड्यूटी के दौरान उनकी हालत अचानक खराब हो गई और उन्हें लगातार उल्टियां होने लगीं। साथियों ने तुरंत उन्हें बिसरा उपचार केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद जवान का शव पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। अधिकारियों का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

पश्चिमी सिंहभूम के एसपी अमित रेनू ने पुष्टि करते हुए कहा कि सीआरपीएफ जवान की मृत्यु हुई है, लेकिन फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब सारंडा जंगल में माओवादियों के खिलाफ अभियान चल रहा था।
जवान भुलन राम बिहार के छपरा जिले से था।













