सेंट जेवियर स्कूल के छात्र की आत्महत्या के मामले में विवाद की जांच शुरू
NEWS LAHAR REPORTER
जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कीताडीह में रविवार को चौथी कक्षा के छात्र नवनीत कुमार (13) द्वारा फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लेने की घटना से पूरा इलाका स्तब्ध है। इस दुखद घटना ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग को कठघरे में खड़ा कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है। जांच के दायरे में स्कूल के प्रिंसिपल भी शामिल हैं और उनसे पूछताछ की जाएगी।
परिवार के मुताबिक घटना से कुछ घंटे पहले स्कूल में किसी बात को लेकर नवनीत का विवाद हुआ था। कहा जा रहा है कि प्रिंसिपल ने उसे अपने कार्यालय में बुलाकर फटकार लगाई थी। मृतक छात्र के पिता तुलसी कुमार का आरोप है कि नवनीत के हाथ पर चोट के निशान पाए गए, जिससे यह आशंका गहरा गई है कि विवाद के दौरान किसी प्रकार की झड़प हुई होगी। पिता का कहना है कि नवनीत के सहपाठियों ने भी विवाद की बात स्वीकार की है।

परिवार ने बागबेड़ा पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है और आरोप लगाया है कि स्कूल प्रबंधन घटना से पहले की स्थिति से अवगत था, फिर भी उचित कदम नहीं उठाए गए। रविवार को नवनीत दोपहर करीब एक बजे स्कूल से घर लौटा। घर पर पिता काम में व्यस्त थे और छोटी बहन बाहर खेल रही थी। नवनीत अपने कमरे में गया और कुछ देर बाद उसे फंदे से लटका पाया गया। परिजन उसे तुरंत टीएमएच लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडेय ने कहा कि छात्रों की मानसिक स्थिति को समझना वर्तमान समय की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है और उनसे जुड़े प्रत्येक मामले को संवेदनशीलता के साथ लिया जाना चाहिए। अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार ने कहा कि एक खुशहाल परिवार का इस तरह टूट जाना समाज के लिए चिंतन का विषय है।
शिक्षा विभाग और पुलिस दोनों इस घटना की जांच में जुटे हैं और सत्य सामने आने का इंतजार है।














