Uncategorized

खांटू श्याम बाबा करते हैँ सभी ग्रह दोषों को दूर :ज्योतिष

आनंद शर्मा

ज्योतिष, कुंडली, हस्तरेखा, तंत्र विशेषज्ञ

9835702489

कलयुग के भगवान श्री श्याम बाबा को भगवान श्री कृष्णा जी ने वो शक्ति दी हैँ जो समस्त जीवों के कष्ट को दूर करने वाले हैँ
महाभारत काल. मे भीम के पुत्र घाटोत्काच और माता मौर्वी का पुत्र बर्बारीक़ ही कृष्णा जी की कृपा से उन्ही के काम से श्याम बाबा के नाम से प्रसिद्ध हुए

उनके पास भगवान शिव द्वारा प्रदत 3 बाण थे जो दोनों सेना पर भारी थे और वो हारने वाले के तरफ से युद्ध के लिए तैयार थे
इसीलिए कहा जाता हैँ हारे का सहारा श्री श्याम बाबा हमारा

ऐसे मे भगवान कृष्ण जी ने बर्बारीक़ से उनका सर दान मे मांग लिया और इसके कारण उन्होंने अपना नाम. दिया महादानी बर्बारिक से श्याम देव बन गए

श्री श्याम बाबा का दिन गुरुवार हैँ और तिथि मे एकादशी हैँ बाबा मे वो शक्ति हैँ जो सभी कष्टों, ग्रह दोषों को दूर करने वाले हैँ

श्री श्याम बाबा को प्रिय भोग मे

दूध चढ़ाने से मानसिक शांति, चंद्र मजबूत होता हैँ
पेड़ा चढ़ाने से मकान सुख, मंगल मजबूत होता हैँ
मिश्री चढ़ाने से धन लाभ, शुक्र मजबूत होता हैँ
तुलसी दल चढ़ाने से भक्ति, दैवीय कृपा प्राप्ति
चूरमा चढ़ाने से बृहस्पति मजबूत, संतान लाभ उन्नति
मोर पंख चढ़ाने से राहु केतु शनि की पीड़ा, तंत्र बाधा से मुक्ति मिलती हैँ


सबसे जरुरी हैँ भावना, भक्ति, निर्मल भाव से मंदिर जाने से कृपा प्राप्ति होती हैँ अगर कुछ नहीं तो कांटा रहित गुलाब का फूल चढ़ा दे
इत्र, गुलाब जल या किसी भी प्रकार का मिठाई भी चढ़ा सकते हैँ

मंदिर जाने मात्र से ही सभी ग्रह दोष शांत होते हैँ

ॐ श्री श्याम देवाय नमः
ये मंत्र 108 बार जाप करने से समस्त कष्टों से मुक्ति मिलती हैँ

जय हो श्री श्याम बाबा की

 

Related Posts