धनबाद: इगल दीप इंफ्रा माइंस में संदिग्ध हालात में कर्मी की मौत, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका, हंगामा
NEWS LAHAR REPORTER
धनबाद : धनबाद के भगाबांध थाना क्षेत्र के पुटकी पीबी एरिया स्थित इगल दीप इंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी के माइंस परिसर में सोमवार देर रात एक कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत तलगड़िया के सिंपुर निवासी बबलू बाउरी के रूप में की गई है। वे रात्रि पाली में कोयला कटाई के कार्य पर तैनात थे।
परिजनों ने बताया कि देर रात करीब 3 बजे बबलू बाउरी पानी पीने के बाद बाथरूम गए थे, जहां अचानक गिरकर उनकी मौत हो गई। हालांकि परिवार ने मौत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि शव के गले के पास एक निशान पाया गया है, जिससे घटना संदिग्ध लग रही है। मृतक के बेटे अभिजीत बाउरी का कहना है कि माइंस परिसर के अंदर मौत कैसे हुई, इस पर कंपनी प्रबंधन स्पष्ट जानकारी देने से बच रहा है।

घटना की सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण कंपनी के मुख्य द्वार पर पहुंच गए और जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। आरोप लगाया गया कि प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है तथा सही जानकारी साझा नहीं की जा रही है।
उधर कंपनी प्रबंधन ने परिजनों को नौकरी और मुआवजे देने पर सहमति जताई है, लेकिन मौत के कारणों पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।














