Crime

सातवीं क्लास के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, मरने से पहले अपने इंस्टाग्राम में क्या लिखा जाने

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र काशीडीह लाइन नंबर 12 के रहने वाले सातवीं क्लास के छात्र शौर्य प्रताप सिंह उर्फ ढोलू ने फांसी लगाकर जान दे दी।वह बेल्डी चर्च स्कूल का छात्र था। मरने से पहले उसने अपने इंस्टाग्राम पर मैसेज छोड़ रखा है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि साकची के काशीडीह निवासी शौर्य प्रताप सिंह मां अपने मां-बाप का इकलौते पुत्र था।वह अपनी मां के साथ नानी घर में रह कर पढ़ाई कर रहा था। रविवार की रात ढोलू ने अपने हाथ काटने का दो बार प्रयास किया। और चाकू का फोटो इंस्टाग्राम में अपलोड किया।साथी गम भरे गाने भी डालें। लास्ट में उसने लिखा यह जालीम दुनिया है। संबंधों का कोई मान नहीं है, और उसके बाद गुड बाय लिखकर गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना लगभग 11 से 12 बजे रात के बीच की बताई जा रही है। वहीं उसकी मां सोमवार की प्रातः 3:00 बजे तीज व्रत करने के लिए उठी ,तो उसने देखा खिड़की से अंदर देखा ढोलू अपने कमरे में गमछा के गमछा के सहारे फंदे में लटका हुआ है। उसे फंदा से उतार कर इलाज के लिए टाटा मैन हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने जांच कर दौरान ढोलू को मृत घोषित कर दिया।ढोलू के शव को टाटा मैन हॉस्पिटल में रख गया है ।संभवत मंगलवार को परिवार के अन्य सदस्य आने पर शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार होगा। वही मां और नानी सहित परिवार के अन्य लोगों का रो-रो के बुरा हाल है।मां तो रोते-रोते बेहोश हो जा रही है ,पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Related Posts