डाॅ गोस्वामी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुन्दरपुर गाँव में ‘मेरी माटी – मेरा देश ‘ अभियान के तहत पवित्र मिट्टी संग्रहित किया
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-18-at-14.38.28-1140x620.jpeg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुन्दरपुर गाँव में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पवित्र मिट्टी संग्रहित किया ।
डाॅ गोस्वामी श्यामसुन्दरपुर गाँव के प्रसिद्ध राधा कृष्ण मंदिर पहुँचे ।
वहां उन्होंने पूजा- अर्चना किया । मंदिर के प्रांगण में स्थित तुलसी के पौधे के जड़ से मिट्टी अमृत कलश में एकत्रित किया । तत्पश्चात डाॅ गोस्वामी के साथ भाजपा कार्यकर्ता शहीद शंकर नायक के आवास पहुँचे । शहीद शंकर नायक के पिता ने अपने आवासीय परिसर से मिट्टी संग्रहित कर डाॅ गोस्वामी को सुपुर्द किया । भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामसुन्दरपुर गाँव में घर-घर जाकर मिट्टी संग्रह किया । कार्यकर्ता भारत माता की जय तथा बंदे मातरम् के नारे लगा रहे थे । डाॅ गोस्वामी ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर समूचे देश भर से पवित्र माटी संग्रहित हो रहा है । दिल्ली में इन पवित्र मिट्टियों से अमृत वाटिका का निर्माण होगा । उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आध्यात्मिक श्रद्धा तथा देश भक्ति से सरोवर पवित्र मिट्टी को संग्रहित कर दिल्ली भेजा जाएगा । आज इस अभियान में प्रमुख रूप से श्यामसुन्दरपुर मंडल अध्यक्ष बाघराय मान्डी, भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा पद गिरि, मंडल महामंत्री गंगाराम हाँसदा, भवतारण गिरि, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शुभेन्दु पात्र, बाबलू गिरी, करण किस्कू, सनत गिरी, जगत शिकारी, मोतीलाल गोप, मदन गिरी, सुकुमार गिरी, ओमप्रकाश गोस्वामी, दीपक गिरी, दशरथ नायक, मनोज नायक, सुमन पैड़ा, मेघनाथ नायक, लोकेश बागाल, देवलोचन नायक, तपन नायक, रोहित गिरी, बापि मन्ना, बिष्णु साव, मुसा साव, जीत साव, निताई नायक, दीपसागर गिरी आदि शामिल थे ।