श्री साई इंटरप्राइजेज गुवा ने ईमानदार,कर्तव्य निष्ट एवं मेहनती श्रमिकों को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा में विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर शुभ अवसर पर गुआ ट्रक ऑनर एसोसिएशन एवं श्री साई इंटरप्राइजेज की ओर से प्रबंध निदेशक शत्रुघ्न मिश्रा के द्वारा ईमानदार,कर्तव्य निष्ट एवं मेहनती श्रमिकों को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर प्रबंध निदेशक शत्रुघ्न मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में साई इंटरप्राइजेज गुवा क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहयोग देने के साथ उन्हे आगे बढ़ाने में पूरी तरह से मदद कर रही है ।उनका यह सतत प्रयास है कि क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या कम हो एवं हर समाज से जुड़े हुए लोगों के घरों की समस्या बुनियादी तौर से दूर किया जाए ।लोगों के घर में चूल्हे निरंतर जलने चाहिए और यह तभी संभव है जब बेरोजगारी की समस्या को जड़ से समाप्त किया जाय ।उन्होंने बताया कि साई इंटरप्राइजेज गुवा एक नन प्रॉफिटेबल संस्था है,जो लोगों की बुनियादी समस्या को हल करने के लिए सदैव तत्पर रह कार्य कर रही है ।
सामूहिक रूप से गुवा क्लब के पास विश्वकर्मा पूजा के आयोजनमें श्रमिकों के साथ-साथ शिवम मिश्रा, उमा शंकर मिश्रा, नागेन्द्र पंडित,सुखदेव मिश्रा व रोहिणी प्रसाद मिश्रा व अन्य लोगों की भागीदारी बढ़-चढ़कर देखी गई।