आधार में गड़बड़ी व निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली कर रहे आधार ऑपरेटरों के विरुद्ध कार्रवाई* *तीन आधार ऑपरेटरों को काली सूची में डालने को लेकर विभाग से किया गया पत्राचार*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू जिले में आधार में गड़बड़ी व निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली एवं आधार में अन्य तरह की गड़बड़ी कर रहे आधार ऑपरेटरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की कवायद प्रारंभ कर दी गयी है।इसी कड़ी में जिले में कुल 3 आधार ऑपरेटरों को काली सूची में डालने हेतु विभाग को चिट्टी लिखा गया है।उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने यूआईडी के डीपीओ उदय प्रताप सिंह को आधार में गड़बड़ी कर रहे ऑपरेटरों के विरुद्ध लगातार औचक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया।उप विकास आयुक्त आनंद ने जिले में कार्य कर रहे सभी आधार ऑपरेटर से यूआईडीएआई द्वारा तय मानकों के अनुरूप ही कार्य करने की अपील की।
*इन आधार ऑपरेटरों के विरुद्ध हुई कार्रवाई*
आधार में गड़बड़ी कर रहे कुल तीन ऑपरेटर के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।इनमें उंटारी रोड के लहरबंजारी पंचायत के लिए नामित जैश कुमार मेहता व नौडीहाबाजार के शाहपुर पंचायत के लिए नामित समोज कुमार शामिल है।ये पंचायत भवन में आधार का कार्य न करके अपने निजी दुकान में आधार का काम करते थे व मनमाना रकम की वसूली करते थे।वहीं एक अन्य पाटन के कसवाखांड़ पंचायत के लिए नामित ऑपरेटर हुसैन अंसारी को भी काली सूची में डालने हेतु विभाग को लिखा गया है इनके विरुद्ध विभाग को शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके पश्चात डीपीओ के जांच में शिकायत को सही पाया गया।ज्ञातव्य है कि यूआईडीएआई की ओर से गड़बड़ी कर रहे ऑपरेटरों के विरुद्ध चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश है।















