आय से अधिक मामले में जहानाबाद डीएसपी के ठिकानों पर एसवीयू की ताबड़तोड़ छापेमारी
न्यूज़ लहर संवाददाता
पटना। बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी इकाई (SVU) ने शुक्रवार को अभूतपूर्व कार्रवाई करते हुए जहानाबाद में तैनात डीएसपी संजीव कुमार के पटना, जहानाबाद और खगड़िया स्थित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। अधिकारी पर आय से 1.52 करोड़ रुपये अधिक संपत्ति रखने का आरोप है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार, डीएसपी संजीव कुमार ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की है। निगरानी इकाई ने पहले से पुख्ता सबूत जुटाने के बाद ही यह कार्रवाई शुरू की। छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज और संपत्तियों से जुड़े कागजात बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच जारी है।
इस मामले में पटना निगरानी थाना में स्वयं एसवीयू ने केस दर्ज किया है। छापेमारी की संवेदनशीलता को देखते हुए फिलहाल कोई भी अधिकारी आधिकारिक बयान देने से बच रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह किसी डीएसपी रैंक के अधिकारी पर अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी मानी जा रही है। जांच एजेंसी अब संजीव कुमार के बैंक खातों, जमीन-जायदाद और निवेश के सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल कर रही है।
एसवीयू ने कहा है कि छापेमारी पूरी होने के बाद बरामद संपत्ति और दस्तावेजों का पूरा ब्योरा सार्वजनिक किया जाएगा। इस कार्रवाई के बाद बिहार पुलिस महकमे में खलबली मच गई है और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश गया है।















