अवैध विदेशी शराब के विरुद्ध छापामारी, मंझारी के ग्राम बड़ा पोखरिया से 37 पेटी विदेशी शराब बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में पुलिस अधीक्षक प० सिंहभूम चाईबासा के प्राप्त गुप्त सूचना एवं आदेशानुसार तांतनगर ओ०पी० प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर मझारी (तातनगर ओ०पी०) क्षेत्र के ग्राम बड़ा पोखरिया, में अवैध विदेशी शराब के विरुद्ध छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान प्रताप सावैया के घर से 37 पेटी विदेशी शराब जिसमे (1) Night Girl whisky-750ml का 18 पेटी (2) Mc Dowell’s No-01 180ml का 09 पेटी (3) Mc Dowell’s No 01375ml का 03 पेटी (4) Sterling Reserve B7 180ml का 05 पेटी (5) Sterling Reserve B7 375ml का 02 पेटी (6) Royal Stag premier whisky 375ml का 21 बोतल तथार (7) Royal Stag premier whisky 180mi का 08 बोतल अंग्रेजी शराब विधिवत् जम किया गया है। अवैध विदेशी शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध धारा 272/273/34 भा0द0वि0 एवं 47(a) झारखण्ड उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है।
जप्त सामग्री:-
(1) Night Girl whisky-750ml का 18 पेटी।
(2) Mc Dowell’s No-01 180ml का 09 पेटी।
(3) Mc Dowell’s No 01375ml का 03 पेटी।
(4) Sterling Reserve B7 180ml का 05 पेटी ।
(5) Sterling Reserve B7 375ml का 02 पेटी (6) Royal Stag premier whisky 375ml का 21 बोतल । (7) Royal Stag premier whisky 180ml का 08 बोतल छापामारी दल:-
1. पु०अ०नि० राहुल कुछ राम (ओ०पी० प्रभारी तांतनगर )
2. स०अ०नि० उमेश कुमार सिंह ।
3. स०अ०नि० शंकर प्रसाद यादव।
4. ओ०पी० के सशस्त्र बल ।















