Politics

रांची: आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में अवर सचिव संजय प्रसाद श्रीवास्तव निलंबित, निर्वाचन विभाग ने लिया सख्त कदम

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची: सोमवार को निर्वाचन सदन के कार्यालय परिसर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रभारी व सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया। इस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने कड़ा कदम उठाते हुए अवर सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग के संजय प्रसाद श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से सेवा से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उनकी सेवा को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखंड को वापस करने का निर्देश भी दिया गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने स्पष्ट किया कि विधानसभा निर्वाचन में सभी प्रत्याशियों को समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए निष्पक्षता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से यह निर्देश है कि निर्वाचन कार्य में लगे किसी भी अधिकारी द्वारा पक्षपात अथवा किसी विशेष राजनीतिक दल या प्रत्याशी को संरक्षण देने की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले के सामने आने के बाद निर्वाचन विभाग ने यह सन्देश दिया है कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिससे निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित हो सके।

Related Posts