Regional

अंकुवा मोड से चिड़िया माइंस जाने वाली रास्ता विगत 25 सालों से जर्जर एवं मृत प्राय स्थिति में

 

गुवा

झारखण्ड राज्य अलग तो हो गई पर जेएमएम की सरकार लोगो को गुमराह कर रहा है । जबकि केन्द्र सरकार सबके साथ सबका विकाश के बारे में सोच कार्य कर रही है। जिले के
भाजपा नेता सह पूर्व जिला पार्षद शंभू पासवान ने उक्त बातों को बताते हुए कहा कि झामुमो राज्य सरकार आज तक गरीबों को जमीन का पट्टा नही दिया न ही सभी गरीब लोगो को आवास मिला है।
खास करके मनोहरपुर के भाग दो में आने वाले 6 पंचायत जिसमें छोटानगरा, गांगदा,चिड़िया ,दीघा,मकरंदा, एवं लेलोहर में 2012 में सारंडा एक्शन पालन चल था जो अभी तक चल ही रहा है । दीघा एवं गांगदा पंचायत के बीच के उच्च विद्यालय में शिक्षकों का अभाव से शिक्षा बाधित रह रही हैं।बच्चों को अच्छा शिक्षा नहीं मिल पाता है और पढने में वे कमजोर हो जाते है परिणाम स्वरूप उन्हे कोई नौकरी नहीं मिल पाता है । सेल चिड़िया माईस में हैण्ड माईनिंग मेकेन्जिम से काम होनी चाहिए थी लेकिन मशीनों से काम करा मजदूरों को हटाया जा रहा है ।
जनता का सेवा कोई नहीं करना चाहता है ।झारखण्ड की सरकार को ज्यादा ध्यान देनी की जरूरत है । जो वादा किया गया उसे पूरा की जानी चाहिए। जब पंचायत के जन प्रतिनिधि आवाज उठाते है तो भी सकारात्मक कार्य झामुमों सरकार द्वारा नहीं हो पाता है।सरकार जल ,जंगल, एव जमीन के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहा है आज तक मनोहरपुर क्षेत्र मे कोई भी गाँव को राजस्व ग्राम में नाम नहीं है ।विकास के रूप रेखा को देखते हुएभाजपा नेता सह पूर्व जिला पार्षद शंभू पासवान ने कहा कि वर्तमान में अंकुवा मोड से चिड़िया माइंस जाने वाली 5 किलो मीटर का रास्ता विगत 25 सालों से जर्जर एवं मृत प्राय स्थिति में देखा जा रहा है । ।यह सड़क पूरी तरीके से कच्ची सड़क के रूप में अंकवा मोड को चिड़िया क्षेत्र से जोड़ता है। इस सड़क को बनाने के लिए सरकार को आगे आनी चाहिए एवं लोगों का सच्चा मसीहा साबित कर जनकल्याण का कार्य करना चाहिए

Related Posts