आनंद मार्ग एवं बायोशैस ने 2 घंटे में 10 यूनिट रक्तदान और गदरा में 50 पौधा वितरण
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं बायोशैस ने 2 घंटे रक्त दान शिविर का आयोजन किया । जिसमें 10 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। बायोशैस के राहुल , विक्रम दास , दीपक सरदार, तन्मय कुमार ,सागर प्रसाद एवं आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने सहयोग किया ।

मानव कल्याण के लिए रक्तदान एवं दूसरी तरफ गदरा आनंद मार्ग जागृति में लगभग 50 फलदार पौधा गदरा के लोगों के बीच वितरित किया गया जो कि पृथ्वी कल्याण के लिए।















