Politics

और ईडी के अधिकारी कार्यालय में बैठ इंतज़ार करते रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ,हार्न बजाते निकल गये कार्यालय के सामने से….

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज ईडी के सामने अपनी बात रखने केलिए पेश होना था। इसके लिए ईडी कार्यालय के सामने सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।लेकिन वे नहीं गए। वहीं ईडी अधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री का इंतजार करते रहे,इधर मुख्यमंत्री अपने वाहनों के काफिले के साथ हार्न बजाते हुए निकल गए।

लैंड स्कैम से जुड़े मामले में ईडी द्वारा बुलाये गए समन पर उनका न आना और उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर हुए दुमका रवाना होने के बाद विवाद बढ़ा दिया है। ईडी ने अबतक मुख्यमंत्री को छह समन देकर मामले में जानकारियां प्राप्त की हैं।

 

सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ गंभीर आरोपों की जाँच के लिए इस कदम को उठाया है, लेकिन हेमंत सोरेन ने ईडी के समन का उत्तर नहीं दिया है। यह मामला स्थानीय राजनीतिक कक्ष में चर्चा का केंद्र बना हुआ है, जिससे राज्य में राजनीतिक गतिविधियों में बढ़ोतरी हो रही है।

Related Posts