Crime

आज़ाद नगर में झूठी चोरी का नाटक बेनक़ाब: आर्थिक तंगी में फंसे वादी ने खुद पार किए बहन के गहने, पुलिस ने 12 घंटे में खोला राज

NEWS LAHAR  REPORTER

जमशेदपुर : आज़ाद नगर थाना क्षेत्र में दर्ज एक कथित चोरी का मामला पूरी तरह पलट गया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि चोरी कोई बाहरी चोर ने नहीं, बल्कि वादी वकार अहमद ने ही की थी। बहन के सोने के जेवरात खुद घर से पार कर उसने चोरी की झूठी कहानी गढ़ दी थी, ताकि बहन को लगे कि गहने चोरी हो गए और वह उन गहनों पर कब्जा जमा सके।

थाना प्रभारी चंदन कुमार को शुरू से ही घटना में संदेह था क्योंकि घर का ताला टूटा नहीं था। इसी आधार पर वकार अहमद को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। पूछताछ के दौरान वह टूट गया और पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

कैसे किया खुलासा- पुलिस की त्वरित कार्रवाई

23 नवंबर को वकार अहमद ने शिकायत दी थी कि उसके घर से एक सोने की चेन, चार कानबाली और एक अंगूठी अज्ञात चोर ले गए।
इसके आधार पर थाना कांड दर्ज कर जांच शुरू हुई।

एसपी सिटी के निर्देश पर डीएसपी पटमदा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने 12 घंटे में ही पूरे मामले की सच्चाई सामने ला दी। पूछताछ में वकार ने स्वीकार किया कि आर्थिक संकट से परेशान होकर उसने ही 22 नवंबर की रात गहने निकाल लिए और चोरी की फर्जी FIR करा दी।

बरामदगी और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने वकार अहमद के पास से सभी गहने बरामद कर लिए—

* एक सोने की चेन
* चार सोने की कानबाली
* एक सोने की अंगूठी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी पटमदा ने बताया कि आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है। मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

Related Posts