बंद पड़े लोकल ट्रेनों का भी परिचालन बहुत जल्द होगा , सांसद*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित
चाकुलिया स्टेशन में आज से हावड़ा-हाटिया(क्रिया योगा) एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास से रेलवे मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है। आज दोपहर जमशेदपुर के सांसद का गर्मजोशी से स्वागत क्षेत्र के लोगों ने किया। उक्त ट्रेन का ठहराव की मांग क्षेत्र के लोगों ने सांसद से किया था। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी सरोज महापात्र ने कहा चाकुलिया समेत पूरे जिले में जो मॉडल स्टेशन बना है। वह सांसद विद्युत बरण महातो के प्रयास से ही बना है। इसके लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी तथा सांसद विद्युत बरण महतो के प्रति आभार व्यक्त किया।
उक्त अवसर पर चाकुलिया भाजपा के मंडल अध्यक्ष शतदल महतो,जिला परिषद सदस्य श्रीमती धरित्री महतो,जिला परिषद सदस्य श्रीमती रायदे हाॅसदा,पूर्व जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो,सूनाराम हाॅसदा,मंडल उपाध्यक्ष मनोरंजन महतो,संजय दास,महमंत्री मोहन सोरेन,संजय सिंह,विनित रूंगटा,छुटू महतो,मिल एसोसिएशन के पदाधिकारीगणों के अलावे क्षेत्र के लोगों ने उपस्थित होकर सांसद जी के प्रति आभार प्रकट किया।















