बड़ाजामदा फॉरेस्ट कैम्प, नाका गेट के समक्ष बड़ाजामदा थाना द्वारा वाहन चेकिंग
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पश्चिम सिंहभूम आरक्षी अधीक्षक के दिशा निर्दशानुसार बड़ाजामदा थाना क्षेत्र के फॉरेस्ट कैम्प नाका गेट
क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग की गई । थाना प्रभारी विकास कुमार की अध्यक्षता में बगैर हेलमेट वाहनों का परिचालन करने वालों पर नकेल कसी गई एवं हिदायत देते हुए सुरक्षा के हर पहलू को आधार बनाते हुए वाहनों को चलाने के लिए दिशा निर्देशित किया गया ।

चार पहिया वाहनों में रखे गए समानों के अतिरिक्त बैग व आशंका व्यक्त होने वाले सामानों की भी चेकिंग की गई।मौके पर दर्जनों पुलिसकर्मियों को चाक-चौबंद देखा गया

जिन्होंने लोगों को सुरक्षा के हर पहलुओं को अपनाकर सुरक्षित वाहन चलाने के लिए राहगीरों को प्रेरित किया ।















