Crime

बड़कागांव के चंदौल में सल्फास खाने से प्रेमी-प्रेमिका की मौत, पुलिस जांच में जुटी*

 

हजारीबाग: जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के चंदौल गांव में रविवार को प्रेमी-प्रेमिका ने सल्फास की गोली खाकर जान दे दी। मृतकों की पहचान 21 वर्षीय सुलेखा कुमारी और 25 वर्षीय मंटू पांडे के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, सल्फास खाने के बाद युवती को परिजन इलाज के लिए हजारीबाग ले गए थे, जहां से उसे रांची रेफर किया गया। हालांकि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए थे, लेकिन समय रहते पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इसी तरह मंटू पांडे का इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उसकी भी मौत हो गई। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया।

बड़कागांव थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच प्रेम प्रसंग के साथ-साथ अन्य सभी पहलुओं पर की जा रही है। अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Related Posts