भगवान बिरसा मुंडा जयंती और झारखंड स्थापना दिवस पर श्रद्धा व सम्मान का माहौल, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए विधायक सोनाराम सिंकु
NEWS LAHAR REPORTER
गुवा
जगन्नाथपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज सह अस्पताल परिसर में किसान विकास समिति, साननंदा द्वारा आयोजित धरती आबा भगवन बिरसा मुंडा जयंती सह झारखण्ड राज्य के 25वीं स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सह सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) श्री सोनाराम सिंकू जी भाग लिये। साथ में जगन्नाथपुर प्रखण्ड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरू, नोवामुंडी प्रखण्ड अध्यक्ष मंजीत प्रधान समिल्लित हुए।किसान विकास समिति के अध्यक्ष श्री रंजीत गागराई के नेतृत्व में माननीय विधायक श्री सोनाराम सिंकु जी का पारंपरिक ढोल- नगाड़ा बजाकर कर हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया।

विधायक श्री सोनाराम द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर पूजा अर्चना करते हुए पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व नमन किया गया। इसके पश्चात झारखण्ड आंदोलनकारियों को समर्पित किसान विकास समिति, साननंदा के परिसर मे बने झारखण्ड आंदोलनकरी पार्क का निरीक्षण किया, पार्क में स्थित पत्थर में लिखे अनुमंडल एवं आस पास के आंदोलनकारियों साथियों के नामों को देखकर विधायक श्री सोनाराम सिंकू ने आंदोलन के उन दिनों को याद कर कहा कि हम सभी ने झारखण्ड को अलग राज्य बनाने का सपना देखा था, उस समय कितने कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और आंदोलन के दौरान उन्हे जेल तक जाना पड़ा, तब जाकर झारखण्ड अलग हुआ।

कार्यक्रम के दौरान किसान विकास समिति, साननंदा के सलाहकार सह ग्रामीण मुंडा स्व: कानुराम लागुरी का श्रद्धांजलि सभा में उनके फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए। साथ ही 2 मिनट का मौन रखा गया। उनके योगदान को भी याद किया गया। स्व: लागुरी जी गाँव में मुंडा का कार्य के साथ साथ मार्गदर्शक भी थे।















