_भाजपा और पीएम मोदी में अटूट विश्वास की मुहर है उपचुनाव में जीत: सीएम योगी_*
न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी:उपचुनाव में जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करके सभी प्रत्याशियों को बधाई और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है-उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में भाजपा-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है. ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है. उप्र के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई.

नसीम सोलंकी बोलीं, मिल गया भोले बाबा का आशीर्वाद
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने के बाद सपा की नसीम सोलंकी बोलीं, अब सीसामऊ की जनता के लिए बहुत सारा काम करना है. मुझे सभी की दुआएं मिल गईं. भोले बाबा का आशीर्वाद मिल गया. पति इरफान ने जेल के अंदर रहते हुए पूरा सपोर्ट किया. जीतने के बाद नसीम मुस्कुरा रही थीं.

करहल में भतीजे ने फूफा को हराया, दौड़ी साइकिल, मुरझाया कमल
करहल में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है. सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव ने अपने फूफा और भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव को 14704 वोट से हरा दिया है. बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव को कुल 89503 वोट मिले.

जबकि सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव को कुल 104207 मत मिले. बसपा यहां भी तीसरे नंबर पर रही. बसपा प्रत्याशी अवनीश शाक्य को कुल 8402 वोट मिले.















