भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थन में गुवा-बड़ाजामदा में निकली बाईक रैली, उमड़ा कार्यकर्त्ताओं एवं समर्थकों का जनसैलाब भाजपा को मतदान करना जरूरी है -गोविन्द पाठक
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थन में गुवा,बड़ाजामदा एवं नोवामुंड़ी में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली। इस रैली में कार्यकर्ताओं एवं जैन समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के जगन्नाथपुर प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थन में वोट करने को लेकर पूरी ताकत झोंक दी।

गुवा मनोहरपुर मार्ग के रोवांव इलाके में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविन्द पाठक के नेतृत्व में बाइक रैली को लोगों का जनसमर्थन मिलता दिखा ।भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गोविन्द पाठक ने कहा जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन राज्य की जनता को भाजपा के
पक्ष में वोट करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि जेएमएम की सरकार झारखंड को बर्बाद कर रही है ।भाजपा राज्य में विकास, रोजगार और महिला सशक्तिकरण लेकर आएगी ।

झारखंड में जेएमएम वंशवाद की राजनीति कर रहा है और राज्य में विदेशी घुसपैठ बड़ी समस्या बन चुकी है । आदिवासी भूमि और संस्कृति पर बाहरी घुसपैठियों से बचाने के लिए भाजपा को मतदान करना जरूरी है।

इसके उपरांत बाइक रैली गुवा के विभिन्न घर मुहल्लों से होते हुए बड़ाजामदा पहुंची। वही बड़ाजामदा में भी लोगों से बढ़-चढ़कर भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थन में वोट करने का अपील किया गया। इस दौरान काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता महिला एवं पुरुष मौजूद थे।















