Regional

भारत आदिवासी पार्टी द्वारा वीर शहीद बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि, सदस्यता अभियान भी चलेगा

 

चाईबासा: भारत आदिवासी पार्टी, प० सिंहभूम-चाईबासा की ओर से वीर शहीद बिरसा मुंडा की शहादत दिवस 9 जून 2025 पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम चाईबासा मुख्यालय स्थित जुबली तालाब के सामने सामुदायिक भवन में सम्पन्न होगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा और विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय सचिव प्रभाकर तिर्की उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर भारत आदिवासी पार्टी का सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें नई सदस्यता को लेकर दिशा-निर्देश और योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

पार्टी की ओर से समर्थकों, शुभचिंतकों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वे भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और बिरसा मुंडा के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें।

Related Posts