भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में बैठक, तेरह अगस्त को भाजपा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिला अध्य्क्ष संजय पांडे की अध्य्क्षता में आगामी 13 अगस्त को महिला मोर्चा की ओर से राज्य में महिलाओं के ऊपर हो रहे आत्याचार ,उत्पीडन और राज्य सरकार के विफलता पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किये जाने के ले बैठक हुई। महिला मोर्चा की जिला अध्य्क्ष दुर्गावती बोइपाई ने कहा कि 5 हजार की संख्या में पुराने उपायुक्त कार्यालय के सामने पूरे जिले से महिला कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में शामिल होंगी ,जिसके लिए आज बैठक हो रही है।

कार्यक्रम की कोल्हान प्रभारी सह पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि पूरे राज्य में महिलाओं के ऊपर घोर अत्याचार हो रहा है,राज्य की महिलाएं नवयुतिया,बच्चियां रोजाना उत्पीडन की शिकार हो रहीं है, वर्तमान सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुरूप महिलाओं के विकास के लिए एक भी कार्य अब तक नही किया,जिसके लिए पूरे राज्य भर में ब्यापक आंदोलन महिलाएं कर रही है,यह सरकार महिला विरोधी है,बच्चियां अपने आपको असुरक्षित महसुस करती है,

पर राज्य सरकार लूट में मस्त है,ट्रांसफर पोस्टिंग को उद्योग बना लिया है। पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार के महिला उत्पीड़न अत्याचार पर भारतीय जनता पार्टी संज्ञान में लेते हुए इसे जनता को बताने के लिए पूरे राज्य में महिला मोर्चा धरना प्रदर्शन कर रही हैं । आगामी तेरह अगस्त को चाईबासा में ज़ोरदार धरना प्रदर्शन होगा ।जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी की जिला महिला मोर्चा के महिलाओं ने कमर कस लिया है ।

तेरह अगस्त को हेमंत सोरेन सरकार के काले कारनामों का महिलाये पर्दाफाश करेंगीं।बैठक में पूर्व मुख्य मंत्री मधु कोड़ा,कोल्हान सह प्रभारी गीता बालमुचु,पूर्व विधायक शशि भूषण सामड,पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर अपने विचार रखे।

अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मालती गिलुवा,जिला परिषद सदस्य लाल मुनि पूर्ति,नगरपरिषद पूर्व चेयरपर्सन नीला नाग, ललिता कोड़ा, सीमा मुंडारी,रूपा सिंह दास,हेमंती विश्वकर्मा,मृदुला निषाद,देवंती लोहार,जानकी देवी,

शांति तुबिद,उमा नंदी,बेबी सिम्पल पिंगुवा,जयश्री मुंडा,रानी बांदिया,कमल देवी,सुलेखा तांती,सुपर्णा कुमारी भंज,रीता सुरीन,प्रताप कटियार,

हेमन्त कुमार केशरी,अनंत शयनम,पवन शंकर पांडे,बिजय देवगम,द्वारिका शर्मा,जितेंद्र ओझा,मुकेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।















