भुइयांडीह अतिक्रमण हटाओ अभियान पर सियासत तेज, दुलाल भुइयां की टिप्पणी पर झामुमो भड़का
NEWS LAHAR REPORTER
जमशेदपुर : भुइयांडीह में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर सियासी टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है। अभियान के विरोध में निकाली गई रैली के दौरान झारखंड के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर कथित रूप से अपमानजनक और असंवैधानिक टिप्पणी किए जाने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कड़ा विरोध जताया है।
सोमवार को जमशेदपुर में संवाददाताओं से बातचीत में झामुमो नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल न केवल अनुचित है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों का खुला अपमान भी है। नेताओं ने याद दिलाया कि पार्टी ने ही दुलाल भुइयां को लगातार तीन बार विधायक और बाद में मंत्री बनाकर सम्मान दिया, लेकिन भू-राजस्व मंत्री रहते हुए वे भुइयांडीह समेत अन्य बस्तियों की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान करने में नाकाम रहे।

झामुमो नेताओं ने आरोप लगाया कि सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण विरोधी अभियान का उद्देश्य क्षेत्र को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाना है, लेकिन दुलाल भुइयां तथ्यों की अनदेखी कर केवल राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी का कहना है कि दुलाल भुइयां अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर निराश हैं, और इसी हताशा में वे संयम खो रहे हैं, जिससे जनता का भरोसा भी उनसे उठता जा रहा है।
अभियान शुरू होने के बाद से भुइयांडीह क्षेत्र में लगातार विरोध-प्रदर्शन और राजनीतिक बयानबाज़ी जारी है, जिससे स्थानीय तनाव भी बढ़ रहा है। झामुमो ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि मुख्यमंत्री के सम्मान पर किसी भी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।














