Crime

भुइंयाडीह गैंगवार के आरोपी सचिन सिंह का रहस्यमय स्थित में मौत, घर में मिला शव

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत सिदो-कान्हू मैदान के पास रहने वाले सचिन सिंह का शव मंगलवार को उसके घर में पाया गया। सचिन का शरीर नीला पड़ गया था।इधर, परिजनों ने सचिन के हत्या की आशंका जताई है। वही संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि सचिन ने जहरीले शराब का सेवन किया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई।मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सचिन सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइंयाडीह नीतीबाग कॉलोनी में हुए गैंगवार का भी आरोपी है।

रात को बाहर से आया था सचिन….

मामले को लेकर सचिन के पिता सुरेश सिंह ने बताया कि फिलहाल सचिन एक ट्रक की देखभाल करता था।वह रात को घर लौटने पर अपने कमरे में जाकर सो गया। वह रोजाना दोपहर 12 बजे के बाद ही सोकर उठता था। आज जब वह नहीं उठा तो वे उसे देखने कमरे में गए। इस दौरान पाया कि उसका शरीर ठंडा पड़ गया है। पिता ने बताया कि संभवत: उसे किसी ने कुछ खिला दिया है या शराब में कुछ मिलाकर पिला दिया है, जिससे उसकी मौत हो गई है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Posts