भुइयांडीह में दुकानें तोड़ने का विवाद गर्माया, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने CM को दी ‘भस्म सोरेन’ की संज्ञा, ‘शैतान ‘ बोला
NEWS LAHAR REPORTER
जमशेदपुर : जमशेदपुर के भुइयांडीह क्षेत्र में हाल ही में तोड़ी गई दुकानों का मामला अब पूरी तरह राजनीतिक रंग ले चुका है। इस सियासी जंग में भाषा की मर्यादा ख़त्म हो गई है।
मंगलवार को 2:00 बजे पूर्व मंत्री दुलाल भूमिया ने भुइयांडीह में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा। उन्हें भस्म सोरेन तक की संज्ञा दे डाली।
इस विवाद को लेकर बयानबाज़ी तेज हो गई है और राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता खुलकर सामने आने लगी है।
पूर्व मंत्री दुलाल भुइयाँ ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला है। पहले उन्होंने मुख्यमंत्री को “शैतान सोरेन” कहकर विवाद खड़ा किया था, और अब उन्होंने उन्हें “भस्म सोरेन” की संज्ञा दे दी है।
उधर, झामुमो नेताओं ने दुलाल भुइयां के इन बयानों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें “फर्श से अर्श तक पहुंचाया”, लेकिन अब वे संयम खोकर अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।

इसी विरोध के जवाब में दुलाल भुइयाँ ने चुनौती देते हुए कहा कि वर्ष 2026 में टाटा लीज का नवीनीकरण होना है। यदि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में साहस है तो वह इस नवीनीकरण में 86 बस्तियों को मालिकाना हक़ देकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि अगर यह काम हो गया, “तो मैं खुद उन्हें भगवान सोरेन की उपाधि दूंगा और उनकी पूजा भी करूंगा।”
भुइयांडीह का यह विवाद अब राजनीति में तेज गर्माहट लेकर आया है और आने वाले दिनों में इस पर बयानबाज़ी और तेज होने के संकेत मिल रहे हैं।














