बाइक टक्कर में पंचायत सचिव की मौत, बाइक सवार की गंभीर चोट, एमजीएम रेफर**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला थाना क्षेत्र के काशिदा स्थित नेशनल हाईवे पर मंगलवार को हुई एक बाइक टक्कर में पंचायत सचिव संजय दंडपात की मौत हो गई है। घटना में बाइक सवार टीके मिश्रा भी घायल हो गए हैं और उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है।
घाटशिला थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ गांव निवासी टीके मिश्रा ने बताया कि वे अपनी बाइक से जमशेदपुर जा रहे थे। कसीदा के समीप सर्विस रोड पर अचानक संजय सामने आ गया, उसे देखकर बाइक अनियंत्रित हो गई और सीधे जाकर टक्कर मार दी।
गांव के निवासी संजय दंडपात पूर्व में घाटशिला प्रखंड में कई वर्ष तक पंचायत सचिव के पद पर सेवा दी थीं। पिछले वर्ष उनका स्थानांतरण जमशेदपुर प्रखंड में हुआ था। संजय अपने पीछे छोटे दो बच्चे, पत्नी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
पंचायत सचिवों की मृत्यु की सूचना मिलते ही शोक व्यक्त गया, जबकि बाइक सवार टीके मिश्रा को एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है।















