बिहार: हथियारबंद अपराधियों ने खुसरूपुर में राजपूत टोला में घर में तोड़ा दरवाजा, 13 लाख के स्वर्ण आभूषण और 1 लाख नगद लूटे**
न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार: राजधानी पटना के खुसरूपुर थानाक्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने बैकटपुर राजपूत टोला में एक घर को तोड़कर भीषण डकैती की है। घटना के दौरान अपराधियों ने सदस्यों को बंधक बना लिया और घर से 13 लाख के स्वर्ण आभूषण और 1 लाख नगद लूट लिया। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए हैं।
घटना बीते मध्य रात्रि को हुई, जिसकी जानकारी पुलिस को प्राप्त होते ही वे मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू की। पूरे मामले पर डॉग स्क्वायड टीम भी जांच कर रही है। पीड़ित गृह स्वामी के पुत्र राहुल कुमार सिंह एसपीजी में कार्यरत हैं और प्रधानमंत्री की सुरक्षा दस्ते में तैनात हैं।**
*अगली कदम: पुलिस डॉग स्क्वायड टीम की मदद से अपराधीयों की गिरफ्तारी की कोशिश।*















