Regional

बिष्टुपुर में मेन रोड पर खुला राजा किड्स शोरूम, हुआ उद्घाटन

NEWS LAHAR REPORTER

जमशेदपुर: बिष्टुपुर में मेन रोड पर रजा किड्स शोरूम का आगाज़ हुआ है। इस शोरूम का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। शोरूम के मालिक जीशान रजा ने बताया कि उनकी मां तबस्सुम परवीन ने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया।

उनके शोरूम में बच्चों के लिए कपड़े उपलब्ध हैं। शादी के सीजन और त्योहारों के लिए भी उनके यहां कपड़े उपलब्ध रहते हैं। उन्होंने बताया कि यह उनका तीसरा आउटलेट है। बिष्टुपुर में ही उनके दो अन्य आउटलेट मौजूद हैं।

Related Posts