*बलियाडांगा में साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश: पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पाकुड़ जिला के नगर थाना क्षेत्र बलियाडांगा के शकील आलम के मकान में पुलिस ने छापेमारी कर, 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 59 मोबाइल, नगद 17500 रुपये, चार्जर, 11 एटीएम कार्ड, एक चेन, दो बाइक, 82 पीस अलग कंपनी का सिम और चेक बुक बरामद किया गया है। गिरोह के सदस्यों में दो गिरिडीह, एक देवघर, और दो पाकुड़ के निवासी हैं।
एसपी जनार्दन ने बताया कि बलियाडांगा के शकील आलम के घर में साइबर फ्रॉड गिरोह संचालित हो रही थी, जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस ने छापेमारी की। गिरोह के सदस्यों में मकान के मालिक भी शामिल हैं, जो साइबर फ्रॉड के जरिए लोगों को ठग रहे थे। पुलिस टीम ने सड़क पर भागने का प्रयास करने वाले सदस्यों को भी पकड़ा है।















