Crime

बोकारो में सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या   

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:बोकारो शहर के सिटी थाना क्षेत्र के सोनाटाड़ इलाके में सीआरपीएफ के एक जवान ने आत्महत्या कर ली। मृतक उत्सव कुमार, रितुडीह की मुखिया रेणु देवी के पुत्र थे। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।सिटी थाना प्रभारी सुदामा दास ने बताया कि यह घटना बुधवार की है। लगभग 9 बजे सूचना मिलने पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो पाया कि 31 वर्षीय उत्सव कुमार मफलर के सहारे पंखे लगाने वाले कड़ी से झूलकर आत्महत्या कर ली है।

उत्सव कुमार सीआरपीएफ की 26वीं बटालियन में Q बोकारो में तैनात थे।पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं। प्रथम धृष्टा कारण पारिवारिक लग रहा है।

इस बीच, बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने रितुडीह की मुखिया

रेणु देवी के पुत्र के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।

Related Posts