बोकारो में लाठीचार्ज के बाद हिंसा भड़की, पांच वाहन फूंके, शहर में तनाव
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: बोकारो में लाठीचार्ज के बाद प्रेम महतो की मौत से गुस्साए लोगों ने सोमवार को हिंसक प्रदर्शन किया। आक्रोशित भीड़ ने पांच बड़े वाहनों और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। पूरे शहर में टायर जलाकर सड़कें जाम कर दी गईं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
इस घटना के विरोध में विस्थापितों ने बोकारो बंद का ऐलान किया और बोकारो जनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि दोषी पुलिस अधिकारियों और जवानों को निलंबित नहीं किया गया, तो वे बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) का उत्पादन पूरी तरह ठप कर देंगे।

भीड़ ने बीएसएल के मुख्य द्वार (मेन गेट) और सीईजेड गेट को बंद कर दिया। इसके अलावा, एडीएम बिल्डिंग और अस्पताल के सामने भी घेराबंदी कर दी गई। स्थिति को काबू में करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने शांति बहाल करने की अपील की है, लेकिन प्रदर्शनकारियों का आक्रोश कम होता नहीं दिख रहा।















