कोवाली में रोड पर ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार, कोवाली थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर : कोवाली थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ओडिशा रोड स्थित नागा पुल के पास छापामारी कर एक युवक को ब्राउन शुगर की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक मोहसिन नदीम है। वह कोवाली के हल्दी पोखर का रहने वाला है।
बताते हैं कि वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि कोवाली थाना क्षेत्र के ओडिशा रोड नागा पुल के आसपास ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है। इस पर वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने जब मौके पर छापामारी की, तो एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पीछा कर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके जींस की जेब से 30 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई।
पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने 7–8 साथियों के साथ मिलकर जमशेदपुर से ब्राउन शुगर लाकर आसपास के क्षेत्रों में बेचता है और इस धंधे से मोटी रकम कमाई जाती है। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 5.07 ग्राम ब्राउन शुगर (अनुमानित कीमत ₹1 लाख) के अलावा एवल पेपर, पांच अंगुल की लकड़ी, और एक माचिस का डिब्बा बरामद किया है।
इस मामले में कोवाली थाना कांड संख्या-42/2025, दिनांक 18.10.2025 दर्ज कर धारा 21(a)/22(a)/29 NDPS Act के तहत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
छापामारी दल में पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी, थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान, पुअनि सिटो मुर्मू, और थाना रिजर्व गार्ड समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।















