Uncategorized

हजारीबाग: चरही में आगजनी कांड का खुलासा, सात आरोपी गिरफ्तार

 

हजारीबाग: जिले के चरही थाना क्षेत्र में सीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी आरकेएस सीपीएल के वाहनों में आगजनी करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों ने 24 अगस्त को नार्थ तापिन स्थित व्यू प्वाइंट पर पेट्रोल छिड़ककर तीन हाईवा और तीन पोकलेन समेत छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में सीसीएल सुरक्षा प्रभारी निलेश कुमार के लिखित आवेदन पर चरही थाना में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक को 9 सितंबर की रात गुप्त सूचना मिली कि चरही थाना क्षेत्र के तापिन नॉर्थ 44 नंबर के जंगल में अपराधियों का एक गिरोह बड़ी वारदात की योजना बनाने के लिए जुटा है। सूचना मिलते ही एसआईटी टीम को छापेमारी का निर्देश दिया गया। पुलिस टीम ने अभियान चलाकर मौके से सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों में इमदाद रजा, सचिन कुमार रविदास, अफसर वारिस, छोटन कुमार रविदास, साहिल रजा, गणेश यादव और सुनिल कुमार दास शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से छह जिंदा गोली, तीन चाकू, सात टीपीसी पर्चे, बोलेरो नियो वाहन, लेटरपैड और छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस पूछताछ में सभी ने 24 अगस्त की आगजनी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इतना ही नहीं, इन्होंने यह भी कबूल किया कि 10 फरवरी 2025 को चरही थाना क्षेत्र के चलिया टॉड जंगल में तीन ट्रैक्टर जलाने की घटना में भी यही गिरोह शामिल था। उस मामले में भी चरही थाना में कांड दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है और गिरोह के बाकी सदस्यों तथा उनके संरक्षकों तक पहुंचने के लिए जांच तेज कर दी गई है।

Related Posts